तुम्हे क्या हुआ, रो क्यु रहे हो?
साथी छुट गया? रो क्यु रहे हो?
सब मुसाफिर है, चलते चले जाएंगे,
तुम एक ही जगह पे रुके क्यु रहे हो?
कल अच्छा था? होगा, भुलो उसे,
जो छोड दिया वो देख क्यु रहे हो?
तुम्हारी झिन्दगी सिर्फ तुम्हारी है,
किसी के हवाले कर क्यु रहे हो?
अकेले चलो, न करो आश किसीकी,
जो नही है, उसे साथ ले क्यु रहे हो?
No comments:
Post a Comment