तु कौन? चल दुर हट, अब मै चुनाव जीत गया,
अब मुजे मत बुलाओ, अब मै चुनाव जीत गया.
कल तक झुक झुक कर, प्रणाम तुजे मै करता था,
अब तु मेरे पांव पकड, अब मै चुनाव जीत गया.
मिलेगी सरकारी खर्चेसे, ‘झेड’ केटेगरी सुरक्षा मुजे,
अब किसीका डर नही, अब मै चुनाव जीत गया.
आम आदमी लडता रहे, महंगाइ और भ्रष्टाचार से,
मेरा क्या लेना-देना, मै तो चुनाव जीत गया.
ओह, जरा गलती हो गइ, आदत से ‘मै’ ‘मै’ कर गया,
अब तो ‘बडा’ आदमी है हम, अब ‘हम’ चुनाव जीत गया.
बहुत सार्थक रचना| धन्यवाद|
ReplyDelete